
सहरसा जिले के बीपी मंडल गोलंबर चौक बैजनाथपुर पर बैजनाथपुर के सभी पार्टी के सदस्य के द्वारा स्वर्गीय रघुवंश बाबू को मोमबत्ती जलाकर सच्ची श्रद्धा जली अर्पित की गई।श्रद्धा जली अर्पित करने वाले में बैजनाथपुर के वर्तमान मुखिया पंकज कुमार,सरपंच अरुण कुमार,कमलेश्वरी यादव,उमेश यादव,वकील यादव,निक्किभूषण,विवेकानंद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।