Home खास खबर द्वारका एएटीएस स्टाफ ने जाल बिछाते हुए हथियारबंद-कुख्यात अपराधी को लोडेड कंट्री-मेड पिस्तौल सहित दबोचा

द्वारका एएटीएस स्टाफ ने जाल बिछाते हुए हथियारबंद-कुख्यात अपराधी को लोडेड कंट्री-मेड पिस्तौल सहित दबोचा

4 second read
Comments Off on द्वारका एएटीएस स्टाफ ने जाल बिछाते हुए हथियारबंद-कुख्यात अपराधी को लोडेड कंट्री-मेड पिस्तौल सहित दबोचा
0
316

द्वारका जिले के उपायुक्त संतोष कुमार मीणा की कमांड में शातिर मुजरिमों की अपराधिक गतिविधियों पर जिले की पुलिस द्वारा सक्रियतापूर्वक नजर रखते हुए कुख्यात-अपराधियों की धरपकड़ निरंतर जारी है । इसी क्रम दौरान द्वारका जिले के एएटीएस स्टाफ को एक गुप्त सूचना मिली एक हथियारबंद कुख्यात-अपराधी छठ पूजा पार्क नजदीक दादा देव अस्पताल डाबड़ी के पास आने वाला है । सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ ने बिना समय गवाएं तत्परता दिखाते हुए,उस जगह पर जाल बिछाया । सुबह पौने-नौ बजे के करीब पुलिस ने शातिर अपराधी को दबोच लिया । मौके पर ली गई तलाशी दौरान कुख्यात मुजरिम से एक (लोडेड) कंट्री मेड पिस्तौल बरामद होते ही उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया । द्वारका एडिशनल डीसीपी आरपी मीना ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा पकड़े गए आरोपित की पहचान जितेंद्र सिंह उर्फ़ नितिन उम्र (31) विजय एनक्लेव डाबडी का रहने वाला है । पुलिस पूछताछ दौरान मुजरिम ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया । वह डाबड़ी थाने के घोषित-अपराधी सागरपुर का (स्थानीय-गैंगस्टर) प्रवीण कुमार के लिए काम करता था,जिसकी कुछ दिन पहले मौत हो चुकी है । पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर आरोपी से आगे की गहन-तफ्तीश जारी है ।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…