
रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी राजद के शक्ति मलिक आरजेडी के sc-st प्रकोष्ठ के सचिव रह चुके हैं शक्ति मलिक से रानीगंज विधानसभा से टिकट के लिए 50 लाख की मांग किया तो आक्रोश में आकर शक्ति मलिक ने अपने समर्थक के साथ नारेबाजी किया और अनिल साधु का पुतला दहन किया और प्रदर्शन किया दरअसल शक्ति मलिक sc-st से आते हैं इन्होंने आरजेडी से इशारा मिलने के बाद रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं शक्ति मलिक वोटरों के बीच उपस्थिति दर्ज कराने के बाद जब वे पटना पहुंचे और टिकट के लिए बात खुले तो आरजेडी नेता अनिल साधु ने तेजस्वी यादव के नाम पर 50 लाख रुपैया की मांग की जब शक्ति मलिक ने पैसे देने से इनकार किया तो उन्हों पार्टी से निकाल दिया गया इसी पर शक्ति मलिक के समर्थक ने पटना मैं आरजेडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।