
लगातार दूसरी बार रक्त उपलब्ध करवा कर श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन ने बचाई महिला की जान
रक्तदान महादान है जिससे किसी को जीवन मिलता है l बुधवार को लालपुर निवासी रोहित रंजन ने रक्तदान कर एक महिला की जान बचाई l रक्तदान करने के बाद उन्होंने बताया कि रक्तदान कर मुझे बहुत खुशी मिल रही है और दूसरों को भी अपने जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान करने का संदेश दिया l
जानकारी हो की बबली देवी चकला सुखासन निवासी का रक्त के कारण ऑपरेशन रुका हुआ था मरीज के घर वालों के तरफ से जैसे ही यह खबर मिशन परिवार के रक्त प्रबंधक सागर यादव को दिया गया तो उन्होंने तुरंत ही रक्त वीर की तलाश शुरू कर दी जैसे ही यह खबर रोहित रंजन को पता चला तो उन्होंने तुरंत ही रक्तदान के लिए अपनी सहमति दे दी l और उन्होंने एक यूनिट रक्तदान कियाl
इससे पहले भी मिशन परिवार की तरफ से बबली देवी को 1 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया गया थाl
रक्तदान श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के रक्त प्रबंधक सागर यादव की निगरानी में हुआ l