बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा ने अपने कोटे की 110 सीट
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा ने अपने कोटे की 110 सीटों पर अपने आधार वोट बैंक का ख्याल रखते हुए ही उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने अपने कोर वोट बैंक सवर्ण व वैश्यों को मिलाकर आधे से अधिक 65 को चुनावी मैदान में उतारा है। इसमें अकेले 50 सवर्ण तो 15 उम्मीदवार वैश्य हैं। सवर्ण उम्मीदवार में 21 क्षत्रिय व 15 ब्रह्मर्षि समाज से हैं। पार्टी ने मुख्य विपक्षी दल राजद के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए 14 यादवों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि, पार्टी ने एक भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है।
तीन चरणों में हो रहे चुनाव में भाजपा के पहले चरण में 29 उम्मीदवार हैं। इस चरण में भाजपा ने 7-7 भूमिहार व राजपूत, 4 ब्राह्मण, 3 यादव, 3 अनुसूचित जाति, 1 आदिवासी , 1 वैश्य, 1 बिंद, 1 दांगी और 1 चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया है। दूसरे चरण में वैश्य चार, भूमिहार पांच, एससी सात, ब्राह्मण चार, यादव आठ, राजपूत 11, कुर्मी-कुशवाहा चार, चौरसिया एक व कायस्थ दो को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, तीसरे चरण में भूमिहार, ब्रह्मण व राजपूत तीन-तीन, एक कायस्थ, पांच अनुसूचित जाति, चार ईबीसी, 10 वैश्य तो छह यादव, कुर्मी व कुशवाहा को मिलाकर 16 पिछड़ों को उम्मीदवार बनाया गया है।