
अररिया, नरपतगंज
भारतीय जनतांत्रिक जनता दल ने रानीगंज विधानसभा से बिमला देवी ऋषिदेव को प्रत्याशी घोषित किया!
भारतीय जनतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुख्तार अली ने नरपतगंज में बिमला देवी ऋषिदेव को सेमबोल दिया!श्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा है कि हमें पुरन विश्वास है रानीगंज विधानसभा से हमारी प्रत्याशी भारी मतों से विजय होगी! रानीगंज में स्वास्थ , शिक्षा को बेहतर करेंगे ! युवाओं को रोजगार दिलाएंगे! सड़क बनवाएंगे ओर जनता की सेवा करेंगे और रानीगंज को 5 साल में बदल देंगे! श्री अब्दुल मजीद ने कहा कि हम सभी रानीगंज में प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाएंगे! 30 साल का बदला जनता लेगी ! रानीगंज की जनता को बेहतर प्रत्याशी बिमला देवी ऋषिदेव मिली है ! हजारों का हुजूम बता रहा है की भारतीय जनतांत्रिक जनता का प्रत्याशी विजय जरुर होगा! इस अवसर पर नरपतगंज प्रखंड के प्रमुख मनोज यादव, जहांगीर, सद्दाम, मोकररम , मुन्ना, खुर्शीद, गुड्डू असलम आदि उपस्थित थे!
संवाददाता- अब्दुर रहमान