
भ्रम क्षेत्रण करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप देव
आज फिर श्रीराम सेना अध्यक्ष उर्फ निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप जी क्षेत्र के दौरान फारबिसगंज प्रखंड अम्हारा मधुबनी खैरखा घोड़ाघाट रमेय समोल मे जनता के साथ पैदल क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम चलाया श्रीराम सेना अध्यक्ष उर्फ निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप देव हाथ जोड़कर सभी से प्यार और आशीर्वाद प्राप्त किया जनता ने कहा ऐसा प्रतिनिधि को वोट देंगे जो जनता का सुख और दुख दोनों में साथ दें जो जनता का समस्या अपना समस्या समझ कर समाप्त करें और मेरा पंचायत का विकास हो मेरा वार्ड का विकास नगर का विकास हो वैसा नेता प्रदीप देव है यह 20 साल से मुखिया बन आए हैं यह जनता का हित और अनहित के बारे में जानते हैं
सीमांचल लाइव से अरविंद आनंद की रिपोर्ट