
पुर्णिया पूर्व प्रखंड के नगर निगम क्षेत्र और पंचायत के सैकड़ों लोगों ने निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 43 और 44 के आम जनता ने बेलोरी चौक पर शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूर्णिया सांसद -विधायक सहित केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का भी धमकियां दे डाली । बता दें कि नारायणपुर पूर्णिया फोरलेन सड़क बनने के सवाल को लेकर ग्रामीणों ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना था कि हमलोगों को जो मुआवजे की राशि दी जा रही है इतने राशि में हमलोग दूसरे जगह जमीन भी नहीं खरीद सकते हैं। ऐसे में हमलोग रोड पर आ जाएंगे। सरकार इस पर अगर एक्शन नहीं लेती है हमलोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव डालने बूथ पर नहीं जाएंगे । उपस्थित लोगों ने बताया कि सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण की मुआबजा राशि जो निर्धारित किया गया है।वो बहुत हीं कम है।जिससे लोगों में काफी आक्रोश वयाप्त हो रहा है।वहीं उपस्थित सभी लोगों ने भूमि अधिग्रहण की राशि में उचित संसोधन हो,लोगों के जमीन का उचित मुआबजा मिले,इस मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।उपस्थित लोगों ने बताया कि सरकार के द्वारा आम नागरिकों को ठगने का काम कर रही है।प्रर्दशन में मौजूद सुभाष सरकार,संजय खिरहरी, पिंटू साह,संजय सरकार,गौतम सरकार,आदि ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की राशि बहुत कम का जब हमलोगों को भूअर्जन कार्यालय पुर्णिया से नोटिस भेजा गया।तो इस समस्या को लेकर हम सभी लोग स्थानीय विधायक,सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों के पास भी गए लेकिन किसी ने भी इस समस्या के समाधान हेतु कोई पहल नही किया ।जिसको लेकर इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने आगामी विधान सभा चुनाव में वोट नही डालने का फैसला लिया।लोगों ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में जब जनप्रतिनिधियों के द्वारा इतनी बड़ी समस्या के समाधान को लेकर कोई पहल नही किया गया तो हमलोग भी किसी प्रतिनिधि को वोट नही देंगे और आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे।प्रदर्शन में धीरेंद्र सरकार,विश्व्नाथ सिंह,जीवछ यादव,जत्तन सिंह,ओम लाल सिंह,रामबालक सिंह,अशोक सरकार,मार्चन मंडल,गगन सरकार,विनय सिंह,उत्तम देवनाथ,सुबल सरकार आदि उपस्थित थें।