Home मधेपुरा मधेपुरा एवं घैलाढ़ में भी दिखा किसान बिल को लेकर भारत बन्द का असर।

मधेपुरा एवं घैलाढ़ में भी दिखा किसान बिल को लेकर भारत बन्द का असर।

1 second read
Comments Off on मधेपुरा एवं घैलाढ़ में भी दिखा किसान बिल को लेकर भारत बन्द का असर।
0
292
WhatsApp Image 2020 12 09 at 8.11.56 AM

मधेपुरा एवं घैलाढ़ में भी दिखा किसान बिल को लेकर भारत बन्द का असर।

मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा:- पूरे देश भर के किसान आज सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे , जिससे किसान कृषि बिल कानून वापस ले सके। इसके लिये आज 15 दिनों से सड़क पर उतरे हुये हैं और जोरदार प्रदर्शन करने में लगे हुये हैं ।

 

आपको बता दें कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आवहन पर मंगलवार यानी 8 दिसंबर 2020 को भारत बंद किया गया। जिसका असर मधेपुरा जिला मुख्यालय सहित अन्य चौक चौराहों पर दिखा ।

घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर भी किसानों ने बांस बल्ला एवं गाड़ी से सड़क को जाम कर भारत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी कर भारत बंद के आवहन को सफल बनाया । मधेपुरा राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव एवं सिंघेश्वर विधानसभा के वर्तमान विधायक चंद्रहास चौपाल ने चक्का जाम कर रहे किसानों के बीच जाकर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान के साथ अन्याय हो रहा है किसान ओने पौने दाम पर अनाज बेचने को मजबूर हैं।

यदि किसान नहीं अनाज उपजाएंगे तो भारत का अस्तित्व खतरा में मिट सकता है। भारत सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि जब तक इस बिल को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हम किसानों सड़क पर उतरकर आंदोलन करते रहेंगे। घैलाढ़ में पुरे चौक की दुकानो बन्द रही । वहीं घैलाढ़ में राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ लड्डू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एस के सौरव, एल जे डी के युवा अध्यक्ष राजनंदन यादव सहित महागठबन्धन के नेताओं एवं किसानों ने भारत सरकार के खिलाफ जम कर भराश निकाला।

मौके पर वरीय नेता प्रो अमरेन्द्र जी,धर्मदेव यादव, राजेन्द्र यादव, अच्छेलाल मंडल सहित अन्य दर्जनो कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

Sharad Pawar Political News: 84 साल की उम्र में भी सक्रिय, महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे बड़े रणनीतिकार बने हुए हैं शरद पवार

Sharad Pawar Political News को लेकर देशभर में लगातार चर्चा होती रहती है कि राष्ट्रवादी कां…