
लालू यादव की मुश्किलें बढ़ीं, जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड सरकार के जवाब से हाईकोर्ट असंतुष्ट
रांची (राणा प्रताप) : चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में आज शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान झारखंड सरकार की ओर से दाखिल जवाब से हाईकोर्ट ने असंतुष्ट होकर फिर से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 8 जनवरी 2021 को होगी. बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जेल मैनुअल का उल्लंघन करने का आरोप है. वे फिलहाल रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं.
लालू प्रसाद यादव ने किन-किन लोगों से मुलाकात की. इस दौरान जेल मैनुअल का उल्लंघन हुआ या नहीं. आज अदालत में इस बिंदु पर सुनवाई हुई, लेकिन सरकार की ओर से दाखिल जवाब से हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ. जेल अधीक्षक एवं जेल आईजी के जवाब से असंतुष्ट झारखंड हाईकोर्ट ने फिर से फ्रेश जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि जिला प्रशासन को भी जवाब दायर करना चाहिए था, जो नहीं किया गया है. राज्य सरकार को अगली सुनवाई के पूर्व विस्तृत जवाब दायर करने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी. आपको बता दें कि जेल मैनुअल उल्लंघन को लेकर भाजपा हमेशा लालू प्रसाद पर हमलावर रही है.