
नरपतगंज: बाइक की ठोकर से महिला की मौत
अररिया।
नरपतगंज प्रखंड फुलकाहा थाना अंतर्गत अंचरा पंचायत स्थित बथनाहा—बीरपुर सड़क मार्ग पर शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक महिला को ठोकर मार दिया। इससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई जिसे इलाज के लिए नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे अररिया रेफर कर दिया। लेकिन अररिया जाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। मृतका 35 वर्षीया ललिता देवी अंचरा पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी अशोक ऋषिदेव की पत्नी थी। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार ललिता सुरसर हाट से सब्जी खरीद कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान वीरपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक महिला को जोरदार ठोकर मारते हुए भाग निकला। बाइक सवार को भागते वक्त उसका नंबर प्लेट टूट कर गिर गया। मामले की पुष्टि करते हुए फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि नंबर प्लेट के आधार पर बाइक सवार की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला का शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया है। परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।source hindustan