बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की कवायद लगातार जारी है. इस कड़ी में सुपौल पुलिस ने रात्रि गश्ती को लेकर एक नया प्रयोग करते हुए जवानों की साइकिल पेट्रोलिंग टीम तैयार की है. इस गश्ती दल को 20 ग्रुप में बांटा गया है जो जिले के विभिन्न इलाकों में रात्रि के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक गश्ती करेगी. गश्ती को प्रभावी बनाने के लिए एसपी ने इन जवानों के बीच साइकिल के साथ ही पिस्टल और टार्च सहित अन्य आवश्यक सामान मुहैया कराया है.
एसपी का मानना है कि ठंड के मौसम में होने वाली चोरी और सेंधमारी जैसे अपराधों पर विशेषकर इस प्रयास से लाभ मिलेगा. सामान्य रूप से जारी शराब की होम डिलीवरी पर भी विराम लगेगा. इसके अलावे सभी एसएचओ, डीएसपी, सर्किल इंसपेक्टर और एसपी कि रात्रि गश्ती भी जारी रहेगी. कुल 40 जवानों को दो-दो के ग्रुप में बांट कर ये गश्ती दल बनाया गया है.



