
गौशालाओं में जीवित जानवरो को खा रहे चील कौए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में शामिल अन्ना जानवरो को बनाई गए गौशालाये कब्र गाह में तब्दील होती जा रही है. ललितपुर में बनाई गई गौशालाओं में अन्ना जानवरो की भीभत्स तस्वीर देख हर कोई सहम जाएं, गोशालाओं से गौसेवक लगातार वीडियो बायरल कर सच्चाई उजागर कर रहे है जिसकी कभी मुख्यमंत्री ने भी कल्पना नही की होगी.
मामला थाना नाराहट क्षेत्र अंतर्गत NH44 पर स्थित गौवंश आश्रय केंद्र का है एवं सौजना गोवंश आश्रय केंद्र का है,,,,जहां भूख प्यास से तड़प तड़प कर गौमातायें अपनी जान दे रही है,,,वही भूख से कमजोर हो चली गायों की आँखे भी चील कौए नोंच नोंच कर खा रहे है,,,,तस्वीरे इतनी विचलित करने बाली है कि देखने बाला सहम उठे,,,,,
गौशाला राष्ट्रीय राज्य मार्ग से सटी होने के चलते वहां कैद भूखे प्यासे अन्ना जानवर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर आ जाते है जिनसे बड़े बड़े सड़क हादसे हो रहे ,,,,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी गौशालाओं के नाम पर मिलने बाले बजट को जानवरो जैसे भूसे की तरह चाटने में लगे,,,,
वही गौशालाओ में अन्ना जानवरो के साथ किये जा रहे क्रूरता पूर्वक व्यवहार के चलते गौसेवक सड़को पर उतर जिला प्रसाशन के विरुद्ध नारेवाजी कर गौशालाओ को सुधारने की मांग करता नगर आ रहा है,,वही कई गौसेवकों कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया,,,,,
गौसेवकों ने डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि ललितपुर की इन गौशालाओं में न ही खाने की व्यवस्था न ही पीने की वही अब ठूठरन भरी शर्दी में गाये बीमार होकर मर रही है लेकिन चिकित्सक नाम मात्र के लिए तैनात है इलाज के लिए नही,,,,,,,
वही अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने कहना है कि गौशालाओ में एक व्यक्ति को रखा गया है जो गुलेल लेकर जानवरो की निगरानी करेगा साथ कमजोर जानवरो की आंखे नोंचने बाले चील कैओ का शिकार करेगा,,,वही खाने पीने के प्रबंध के साथ ही ठंड के प्रकोप से बचाया जाएगा,,,
वही जब जिलाधिकारी अन्नवी दिनेश कुमार से इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने मामले की जांच कराने के साथ दोषियों पर कार्यवाई के साथ व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर करने का आश्वाशन दिया है,,,,,
सुनील पटैरिया प्रदेश अध्यक्ष गौसेवा मण्डल
अनिल कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी
अन्नवी दिनेश कुमार जिलाधिकारी