Home खास खबर ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन AIRA मधुबनी जिला की एक अति आवश्यक बैठक रविवार को मधुबनी

ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन AIRA मधुबनी जिला की एक अति आवश्यक बैठक रविवार को मधुबनी

6 second read
Comments Off on ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन AIRA मधुबनी जिला की एक अति आवश्यक बैठक रविवार को मधुबनी
0
287
1

ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन AIRA मधुबनी जिला की एक अति आवश्यक बैठक रविवार को मधुबनी, कोर्ट कैंपस स्थित ललित भवन के सभागार में वरिष्ठ पत्रकार मो. करमुल्ला की अध्यक्षता में हुई।

 

 

बैठक को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में पत्रकार मो. करमुल्ला ने कहा कि सभी पत्रकारों को एकजूट करने के उद्देश्य से यह बैठक की जा रही है। अध्यक्ष दिनेश सिंह एवं संयोजक गाँधी मिश्रा के संचालन में आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि AIRA पत्रकारों का एक ऐसा संगठन है जो हर हमेशा पत्रकारों की हित की बात करता हैं।उन्होंने कहाँ कि अनुमंडलीय एवं प्रखंड स्तर पर कमिटी का गठन मजबूती एवं विस्तार से किया जाएगा। वही मौके पर मौजूद संयोजक गाँधी मिश्रा ने कहा कि संगठन का विस्तार व्रिहद रूप से किया जाएगा और हमारी भूमिका सामाजिक स्तर पर भी होगी।उन्होंने कहाँ कि 5 मार्च 2021 को मधेपुरा की धरती पर AIRA का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रखा गया हैं उसमें मधुबनी से अधिक संख्या होगी। इस बैठक में अपनी अस्वस्थता एवं पैरो के आप्रेसन के कारण स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ें और AIRA के जिला संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार नायक इस बैठक में उपस्थित तो नहीं हो पाए।लेकिन उन्होंने संदेश के माध्यम से कहाँ कि पत्रकारों के हक अधिकार व मान सम्मान की रक्षा के लिए लगातार संघर्षरत एक मात्र संगठन AIRA एक पारिवारिक संगठन हैं।जिसमें पत्रकार, समाज और संगठन की बहुत ही मेहता हैं।यह संगठन सभी पत्रकारों की हितों की लड़ाई लड़ता हैं। उन्होंने कहाँ कि मधुबनी की धरती पर भी AIRA का एक विशाल कार्यक्रम निश्चित रूप से होना चाहिए। आगामी 05 मार्च 2021 को मधेपुरा की धरती पर 7 वां स्थापना दिवस सह पत्रकार सम्मान समारोह होने जा रहा हैं ।जिसमे मधुबनी जिले से अधिक संख्या होनी चाहिए ।इस देश में अन्याय, अत्याचार, रिश्वतखोरी, लूटपाट,आतंकी घटना, बेवजह पुलिसियां जुर्म,रेप,पत्रकारों के साथ जुर्म एवं भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर हैं।यदि हैं तो इसका विरोध AIRA के माध्यम से होनी चाहिए। इस बैठक में सभी सदस्यों को तीन साल की डिजिटल आई कार्ड निर्गत करने,कोष की व्यवस्था करने एवं संगठन को मजबूती पर विशेष चर्चा हुई।बैठक में पहुँचे पत्रकारों ने हुंकार भरते हुए संगठन की एकता एवं भाईचारे पर बल देने कि अपील की।इस बैठक में ब्रजेश चंद महतो,सुमित राउत,उदय सिंह,संदीप श्रीवास्तव, रजनीश के.झा,हरि शंकर,प्रेम झा,दीपेंद्र दीपक, अमरेश कुमार,संतोष कुमार,गौड़ी शंकर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

प्रदीप कुमार नायक स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में एक अगस्त के बाद भी जुड़ सकेंगे वोटरों के नाम, अब भी 32 लाख मतदाताओं का सत्यापन बाकी

पटना, बिहार | Bihar Election Updateबिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रि…