
स्पेशल ब्रांच की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को कटिहार शहर के चौधरी मोहल्ला से पांच लोगों को हिरासत में लिया है. ये सभी विदेशी नागरिक हैं, जिनका संबंध पाकिस्तान और अफगानिस्तान से है. ये पांचों कई दिनों से कटिहार शहर के चौधरी मुहल्ला में एक किराये के मकान में रह रहे थे. इन सभी के पास से पाकिस्तान व अफगानिस्तान से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. बिहार में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पांच नागरिक पकड़ाने से जुड़ी
इन पांचों नागरिक में से एक की ही निशानदेही पर अन्य चारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अभी कुछ कहने से बच रही है. इनके बारे में स्थानीय लोग भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. पुलिस चौधरी मुहल्ला से इन पांचों को हिरासत में लेने के बाद शाम में नगर थाना पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में एसपी विकास कुमार थाना पहुंचकर हिरासत में लिये पांचों नागरिकों से पूछताछ कर रहे हैं.
पांचों विदेशी नागरिक कटिहार शहर में ब्याज पर पैसा लगाने का काम कर रहे थे. जबकि अपने मेन धंधे को छुपाने के लिए यहां पर काजू, किशमिश, मेवा आदि बेच रहे थे. गिरफ्तार पांचों में शामिल एक की ही सूचना पर अन्य चार की गिरफ्तारी हुई है. सूचना देने वाले का कहना है कि इन चारों से उसे जान का खतरा था. अपनी जान बचाने के लिए उसने उनकी सूचना दी है. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने चौधरी मुहल्ला में छापेमारी करते हुए वहां से पांचों को हिरासत में ले लिया. इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि पकड़े गये विदेशी नागरिकों का पाकिस्तान, अफगानिस्तान के भारत विरोधी संगठन से संबंध हो सकता है.
सूत्र बताते हैं कि पकड़े गये पाकिस्तान व अफगानिस्तान के पांचों नागरिक महीनों से अपनी पहचान छुपाकर कटिहार के चौधरी मुहल्ले में किराये के मकान में रह रहे थे. शहर में ब्याज पर पैसा लगाने के साथ काजू, किशमिश, मेवा आदि बेचने का काम कर रहे थे. पुलिस यह पता लगा रही है कि ये सभी नागरिक वीजा लेकर यहां आये थे या गलत तरीके से यहां दाखिल हुए और पहचान छुपाकर रह रहे थे.
source www.prabhatkhabar.com