Home कटिहार पाकिस्तान और अफगानिस्तान से है. ये पांचों कई दिनों से कटिहार शहर के चौधरी मुहल्ला में एक किराये के मकान में रह रहे थे

पाकिस्तान और अफगानिस्तान से है. ये पांचों कई दिनों से कटिहार शहर के चौधरी मुहल्ला में एक किराये के मकान में रह रहे थे

3 second read
Comments Off on पाकिस्तान और अफगानिस्तान से है. ये पांचों कई दिनों से कटिहार शहर के चौधरी मुहल्ला में एक किराये के मकान में रह रहे थे
0
494
seemanchal

स्पेशल ब्रांच की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को कटिहार शहर के चौधरी मोहल्ला से पांच लोगों को हिरासत में लिया है. ये सभी विदेशी नागरिक हैं, जिनका संबंध पाकिस्तान और अफगानिस्तान से है. ये पांचों कई दिनों से कटिहार शहर के चौधरी मुहल्ला में एक किराये के मकान में रह रहे थे. इन सभी के पास से पाकिस्तान व अफगानिस्तान से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. बिहार में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पांच नागरिक पकड़ाने से जुड़ी

इन पांचों नागरिक में से एक की ही निशानदेही पर अन्य चारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अभी कुछ कहने से बच रही है. इनके बारे में स्थानीय लोग भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. पुलिस चौधरी मुहल्ला से इन पांचों को हिरासत में लेने के बाद शाम में नगर थाना पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में एसपी विकास कुमार थाना पहुंचकर हिरासत में लिये पांचों नागरिकों से पूछताछ कर रहे हैं.

पांचों विदेशी नागरिक कटिहार शहर में ब्याज पर पैसा लगाने का काम कर रहे थे. जबकि अपने मेन धंधे को छुपाने के लिए यहां पर काजू, किशमिश, मेवा आदि बेच रहे थे. गिरफ्तार पांचों में शामिल एक की ही सूचना पर अन्य चार की गिरफ्तारी हुई है. सूचना देने वाले का कहना है कि इन चारों से उसे जान का खतरा था. अपनी जान बचाने के लिए उसने उनकी सूचना दी है. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने चौधरी मुहल्ला में छापेमारी करते हुए वहां से पांचों को हिरासत में ले लिया. इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि पकड़े गये विदेशी नागरिकों का पाकिस्तान, अफगानिस्तान के भारत विरोधी संगठन से संबंध हो सकता है.

 

सूत्र बताते हैं कि पकड़े गये पाकिस्तान व अफगानिस्तान के पांचों नागरिक महीनों से अपनी पहचान छुपाकर कटिहार के चौधरी मुहल्ले में किराये के मकान में रह रहे थे. शहर में ब्याज पर पैसा लगाने के साथ काजू, किशमिश, मेवा आदि बेचने का काम कर रहे थे. पुलिस यह पता लगा रही है कि ये सभी नागरिक वीजा लेकर यहां आये थे या गलत तरीके से यहां दाखिल हुए और पहचान छुपाकर रह रहे थे.

source www.prabhatkhabar.com

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…