
मधेपुरा: सुखासन क्रिकेट क्लब द्वारा शहीद आशीष सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन शुक्रवार यानी 22 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में राजद के क्रांतिकारी कद्दावर नेता सभी के चहेते स्वच्छ छवि के नेता मधेपुरा ज़िलाध्यक्ष जयकान्त यादव, देवराज अर्श पूर्व अजीर बिहारी एवं अमरेन्द्र यादव पूर्व उपप्रमुख के द्वारा सामूहिक रूप से फीता काट कर कर उद्घाटन किया । इसके बाद राजद जयकांत यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मैदान में पहुंचकर परिचय प्राप्त भी किए । वही जिला अध्यक्ष जयकांत यादव ने शिक्षा एवं खेल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जहां शिक्षा एक वैचारिक ज्ञान देती है, वही खेल एक ऐसी विधा है जिसमें वैचारिक के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। खेलों के माध्यम से युवा शक्ति में उर्जा का विकास होता है। यदि हम प्रतिदिन खेल खेलते हैं तो वह हमारे मानसिक कौशल को विकसित करता है। वह हमारे मनोवैज्ञानिक कौशल में भी सुधार लाता है। खेल से हमें प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता मिलती है। मैदान में खेल रहे क्रिकेट खिलाड़ियों से उत्साहित करते हुए कहा कि यदि कोई भी खेल को खेल भावना एवं अनुशासन से खेला जाए तो उसका अधिक लाभ मिलता है। खेल शुरू होने से पहलें खेल मैदान पर राष्ट्रगान गीत ओर दो मिनट का मोन रख शहीद आशीष को याद किया गया, फिर फिता काट सिक्का उछाल कर खेल प्रारंभ किया गया।