
मधेपुरा के एक निजी कोचिंग संचालक और पुलिस के बीच वाहन चेकिंग के दौरान हुई नोकझोंक ने विवाद का रूप ले लिया और घटना के बाद उपद्रवियों की भीड़ ने उग्र रूप लेते हुए थाना में जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की, जिसमें कई पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी भी हुए हैं। मामला तब तूल पकड़ लिया जब फेसबुक लाइव के माध्यम से संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को जानकारी मिली और काफी अधिक संख्या में छात्र एवं असामाजिक तत्व के लोग सदर थाना पहुंचने लगे और सदर थाना में जब्त गाड़ी और रास्ते में जा रहे गाड़ी को छतिग्रस्त करना शुरू कर दिया पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद भी छात्र नहीं माने और ईट पत्थर से थाना परिसर को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मौके पर मधेपुरा पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया की इस मामले मैं अब तक 16 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है और कोचिंग संचालक पर भी विभिन्न धाराओं के साथ केस दर्ज की जाएगी फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जिला मुख्यालय के सभी मुख्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है।