
मधेपुरा:- आपको बता दें कि दिल्ली में आंदोलनरत किसान के समर्थन में 30 जनवरी दिन शनिवार को बिहार में भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर महागठबंधन किसान भाई के पक्ष में मानव श्रृंखला की कतार लगाकर भरपूर समर्थन किया! ठीक उसी प्रकार मधेपुरा जिला में भी राजद जिला अध्यक्ष जय कांत यादव के अध्यक्षता में पूरे मधेपुरा जिला सहित सिंघेश्वर विधानसभा में भी काफी संख्या में एकजुट होकर किसान भाई सड़क किनारे मानव श्रृंखला की कतार लगाई! मानव श्रृंखला की कतार लगाकर केंद्र सरकार के द्वारा जो तीन काला कृषि कानून बिल जो पास किया गया है उनके खिलाफ किसान भाई के साथ साथ सिंघेश्वर विधानसभा के वर्तमान विधायक चंद्रहास चौपाल जी और महागठबंधन के तमाम नेता एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया ! 12:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक किसान भाइयों के समर्थन में विधायक चंद्रहास चौपाल जी एवं मधेपुरा जिला के राजद जिला अध्यक्ष जय कांत यादव ने भी लगातार सभी जगह घूम घूम कर किसान भाइयों के हौसला को बढ़ाते रहे! वही मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए राजद के जिला अध्यक्ष जयकांत यादव सिंघेश्वर विधानसभा के वर्तमान विधायक चंद्रहास चौपाल मधेपुरा सदर विधानसभा के वर्तमान विधायक प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर अजय यादव(राजद प्रखंड अध्यक्ष सिंघेश्वर) अर्जुन यादव, भुवनेश्वरी यादव ,डॉ जे पी राय (युवा प्रखंड अध्यक्ष सिंहेश्वर) अन्य महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित दर्ज कर किसान एकता की एकजुटता को सरकार को दिखाने का प्रयास किया! सिंघेश्वर विधानसभा के वर्तमान विधायक चंद्रहास चौपाल जी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की यह तीन काला कृषि कानून उद्योग पतियों को खुश करने के लिए बनाया गया है यह कृषि कानून बिल केंद्र सरकार को वापस लेना होगा ! जब तक यह तीन कृषि काला कानून वापस नहीं लेता है तब तक महागठबंधन के नेताओं के द्वारा लगातार प्रदर्शन होते रहेगा! यह केंद्र सरकार उद्योगपति अंबानी और अडानी के हाथों देश को गिरवी रखना चाह रहे हैं! इसी के साथ राजद जिला अध्यक्ष जय कांत यादव ने कहा की मधेपुरा जिला समेत सभी किसान भाइयों का साथ हमेशा से देते आ रहे हैं और देते रहेंगे जब तक किसानों भाइयों की जीत नहीं हो जाती है केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया यह तीन काला कृषि कानून किसानों भाइयों की कमर तोड़ दी है यदि केंद्र सरकार यह बिल वापस नहीं लेती है तो हम लोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने के लिए सदैव किसान भाइयों के समर्थन में तैयार हैं!