
बिहार ग्राम रक्षा दल बिहार प्रदेश के द्वारा घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मधुबनी टाउन क्लब के मैदान में बिहार ग्राम रक्षा दल जिला- मधुबनी के जवानों की एक आवश्यक बैठक संजय
कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपस्थित सभी ग्राम रक्षा दल के जवानों ने एक स्वर से संकल्प लिया,जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राउत जी भी उपस्थित थे i
दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राउत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में लोकतंत्र कमजोर हुआ है मैं अनुभव के आधार पर इसलिए कह रहा हूं कि दल के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते बिहार ग्राम रक्षा दल के 11 सूत्री मांगों को लेकर वर्ष 2015 से ही लोकतंत्र की जो मर्यादा और तरीका है, जैसे धरना,प्रदर्शन, अनशन, भूख हड़ताल, जेल भरो अभियान के माध्यम से ही नहीं सूबे बिहार में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे – दहेज प्रथा, बाल विवाह, नशा मुक्ति,बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ, वृक्षारोपण, जल जीवन हरियाली एवं तिरंगा यात्रा के माध्यम से सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान को आकृष्ट करते आ रहे हैं, लेकिन बिहार की गूंगी, बहरी और अंधी सरकार अभी तक आंदोलन का संज्ञान नहीं लिया i
श्री राउत ने सरकार को दो टूक शब्दों में कहा है कि ग्राम रक्षा दल की मांगे पूरा करें या इस संस्था को सरकार समाप्ति का ऐलान करें क्योंकि लाखों जवान दिग्भ्रमित होकर शोषण का शिकार हो रहे हैं,श्री राऊत ने आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा है कि 19 फरवरी को सूबे बिहार में शांतिपूर्ण धरना 01 मार्च को भूख हड़ताल, 13 मार्च को मोटरसाइकिल रैली और 22 मार्च को जेल भरो अभियान कार्यक्रम का आह्वान किया जा रहा है इस कार्यक्रम में राम सोगरथ यादव, अनिल पासवान, शत्रुघ्न सदाय, सरोज पंडित, दिलीप राम, संजय पासवान, रजनीश पासवान, चंदन पासवान, गणेश पासवान, इंदल मुखिया, रमभू मंडल, तेजी लाल यादव, अशोक यादव, राजीव मंडल, सरोज पासवान,विकास ठाकुर, जय प्रकाश महतो, चंदन कुमार, फुल कुमार साह, बबलू साफी, मिथिलेश कुमार,संजय चौधरी सहित सैकड़ों ग्राम रक्षा दल के जवान उपस्थित थे
निवेदक
रामसागर राय मीडिया प्रभारी बिहार ग्राम रक्षा
दल बिहार प्रदेश