
Budget Smartphone, Nokia 5.4, Nokia 3.4 Price, Features, Specs: HMD ग्लोबल ने भारत में Nokia के दो नये बजट स्मार्टफोन्स Nokia 5.4 और Nokia 3.4 को हाल ही में लॉन्च किया है. Nokia 5.4 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, Nokia 3.4 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. दोनों स्मार्टफोन्स के बड़ी खूबियों की बात करें, तो इनमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन SoC प्रोसेसर हैं.
नोकिया 3.4 और नोकिया 5.4 की कीमत (Nokia 3.4 and Nokia 5.4 Price)
Nokia 5.4 दो वेरिएंट में आता है. पहला, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है. इस हैंडसेट के 6GB रैम, 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है. वहीं, Nokia 3.4 को केवल एक वेरिएंट 4GB रैम और 64GB में पेश किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी है.
नोकिया 3.4 और नोकिया 5.4 की उपलब्धता (Nokia 3.4 and Nokia 5.4 availability)
नोकिया 5.4 डस्क और पोलर नाइट कलर ऑप्शन (Nokia 5.4 colour options) में लॉन्च किया गया है. इसकी सेल 17 फरवरी से नोकिया इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. वहीं, नोकिया 3.4 की सेल 20 फरवरी से शुरू होगी. चारकोल, डस्क और Fjord कलर (Nokia 3.4 colour options) में लॉन्च किया गया यह फोन नोकिया की वेबसाइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और लीडिंग रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा.