Home खास खबर नौजवानों के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर देश के वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

नौजवानों के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर देश के वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

2 second read
Comments Off on नौजवानों के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर देश के वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
0
242
WhatsApp Image 2021 02 15 at 10.17.51 AM

नौजवानों के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर देश के वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

 

 

भागलपुर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए पुलवामा हमला मे शहीद देश के 40 वीर जवानों को, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के द्वारा सन्हौला बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया एवं श्रद्धांजलि दी गई

कैंडल मार्च सनहौला डाक बंगला चौक से मस्जिद चौक तक गया पुनः वापस होकर बस स्टैंड चौक पर अंचल सचिव अनुरूद कुमार की अध्यक्षता में सभा की गई, सभा को संबोधित करते हुए भागलपुर जिला सचिव रूपेश कुमार राज के द्वारा कहा गया कि पुलवामा हमले में 40 जवानों में शहीद होने वाले एक भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड का भी शहीद रतन कुमार ठाकुर शामिल था देश के शहीद वीर जवानों हम नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा सरकार पर आलोचना करते हुए कहा कि अभी तक पुलवामा हमले के हमले वालों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया सरकार इस पर मौन है आखिर क्यों ? सरकार से तीखे सवाल किए गए साथ ही मांग किया कि अविलंब हमले वालों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा सुनाया जाए ताकि वीर शहीदों के आत्मा को शांति मिले l साथ ही केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज जब आम आदमी झारखंड से बिहार एक बोतल शराब लाने में चार से पांच जगह चेकिंग होती है तो फिर यह पुलवामा हमला में 300 केजी का आर डी एक्स कैसे आ गया आखिर वह चेकिंग क्यों नहीं हुई, कैसे सीआरपीएफ के जत्थे में वहा टकरा गया इसका जिम्मेदार केंद्र सरकार है l कैंडल मार्च में दर्जनों कार्यकर्ता एवं नौजवानों ने भाग लिया जिसमें अनरूद कुमार अंचल सचिव, मिहिकलाल यादव, रंजन दास अंचल उपाध्यक्ष, बरूण कुमार मीडिया प्रभारी, शत्रुघन कुमार, सनातन कुमार, अजय कुमार सहित लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…