Home सुपौल SDM, एवं SDPO, ने कई बैंकों का किया औचक निरीक्षण।बैंक कर्मियों में मची हड़कम्प।

SDM, एवं SDPO, ने कई बैंकों का किया औचक निरीक्षण।बैंक कर्मियों में मची हड़कम्प।

5 second read
Comments Off on SDM, एवं SDPO, ने कई बैंकों का किया औचक निरीक्षण।बैंक कर्मियों में मची हड़कम्प।
0
287

SDM, एवं SDPO, ने कई बैंकों का किया औचक निरीक्षण। बैंक कर्मियों में मची हड़कम्प।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।

 

एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत बैंकों की है। SDM, एस जेड हसन, ने बताया की बैंकों का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ हीं बैंकों की सिक्युरिटी की जाँच की जा रही है।
जैसे सीसीटीवी,साइरन,गार्ड, अन्य सभी प्रकार की सिक्युरिटी सही तरीके से चल रही है या नहीं।हालांकि सभी बैंकों की सिक्युरिटी ठीक तरह से चल रही है।बाद जो भी कूछ कमी पाई गई है उसे सख्त निर्देश दिए हैं की जल्द हीं ठीक करवा लें।वहीं ये भी बताया की बैंकों का निरीक्षण लगातार चलता रहेगा।

 

साथ हीं ये भी बताया की त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत बैंकों को अन्य पदाधिकारी के द्वारा भी पुलिस बल के साथ जाँच की जा रही है।
वहीं SDPO, गणपति ठाकुर ने बताया की बैंकों में पुलिस प्रशासन का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है।
बैंकों के अंदर कुछ व्यक्ति पर शक होने पर पूछताछ कर जाँच भी की गई। क्योंकि जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
वहीं ये भी बताया की बैंकों में जाँच के दौरान सभी बैंकों के मैनेजर को निर्देश दिया गया है की सीसीटीवी ज्यादा से ज्यादा लगाएं।
जो कभी भी समय पर काम आ सके। बैंकों के निरीक्षण के दौरान दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

NH-107 पूर्णिया हादसा: सड़क पर ऐसी गलतियाँ जानलेवा बनती हैं – सुरक्षित ड्राइविंग के 10 ज़रूरी नियम

एक संवेदनशील ब्लॉग — ताकि अगली जान न जाए पूर्णिया के NH-107 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में …