
सी डी पी ओ कार्यालय से घूसखोर गिरफ्तार
मातृत्व वंदना योजना के 10 लाभार्थियों को राशि भुगतान करने के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय मे डाटा एंट्री आपरेटर महेश कुमार झा के द्वारा प्रत्येक आवेदक से प्रति आवेदन 500 रुपये का अवैध उगाही कर रहा था!*
*इसकी शिकायत आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 105 के सहायिका सूनिता भगत के पति अजय कुमार भगत ने इसका शिकायत निगरानी विभाग में कर दिया था।क्योंकि उनके पत्नी सहायिका सूनिता भगत से भी जन्म प्रमाण पत्र एवं अन्य कार्यो को लेकर 3300 रूपये का मांग किया था! वंही 3300 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया! यह घटना मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत सी डी पी ओ कार्यालय का हैं।
यह कार्यवाही निगरानी विभाग के डी एस पी सर्वेश कुमार सिंह एवं ट्रेनी डी एस पी विकाश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कुल आठ सदस्यीय टीम के द्वारा घूसखोर डाटा इंट्री अॉपरेटर महेश कुमार झा को रंगे हाथों पकड़कर अपने साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए पटना लेकर चली गई।इस टीम का नेतृत्व निगरानी डी एस पी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया जिसके कारण घूसखोरों में हड़कंप मचा हुआ है।
*जानकारी के लिए बता दूँ मधुबनी जिले में निगरानी विभाग की यह दूसरी कार्यवाही है! इसी महिने 2 मार्च को पंडौल प्रखंड में कार्यरत मनरेगा जूनियर इंजीनियर दिनेशकांत को ठाकुर को निगरानी विभाग ने 55000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था!