
बिहार ग्राम रक्षा दल ने की मोटरसाइकिल रैली
आज ही बिहार ग्राम रक्षा दल बिहार प्रदेश के आह्वान पर मधुबनी समाहरणालय से दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राऊत के नेतृत्व में विशाल मोटर साइकिल रैली के माध्यम से सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान को आकृष्ट किया गया i
मोटर साइकिल रैली को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राऊत ने कहा है कि आज सूबे बिहार में मोटर साइकिल रैली का आह्वान किया गया है, बिहार सरकार को इस रैली के माध्यम से हम दो टूक शब्दों में कहना चाहते हैं कि सरकार ग्राम रक्षा दल के 11 सूत्री मांगों को पूरा करें या इस संस्था को रद्द कर दें क्योंकि सूबे बिहार में लाखों ऐसे जवान हैं जो दिग्भ्रमित होकर शोषण का शिकार हो रहे हैं,हम ग्राम रक्षा दल के लोग पहला आंदोलनकारी हैं जो वर्षों से बिल्कुल गांधीवादी तरीके से सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के पक्ष में ही आवाज बुलंद करते आ रहे हैं, इतना ही नहीं सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को जागरूकता अभियान के माध्यम से भी सरकार को ध्यान आकृष्ट करते आ रहे हैं इसके बावजूद भी बिहार सरकार सुनने को तैयार नहीं है जिससे लोकतंत्र में आस्थावान व्यक्ति भी डगमगाने लगे हैं और लोकतंत्र शर्मसार हो रहा है, बिहार सरकार के माननीय सांसद, विधायक, एवं मंत्री भी सड़क से सदन तक मामला उठाते रहे हैं फिर भी बिहार सरकार सुनने को तैयार नहीं है श्री राऊत ने कहा है कि सरकार का यह नारा कि न्याय के साथ सबका साथ सबका विकास की चिंता सरकार कर रही है वह झूठ का पुलिंदा है क्योंकि सबका साथ सबका विकास में बिहार के लाखों ग्राम रक्षा दल के जवान नहीं आता है क्या ? सरकार ग्राम रक्षा दल की मांग को पूरा करें या इस संस्था को रद्द करें साथ ही श्री राऊत ने कहा है कि करो या मरो का नारा देते हुए 22/03/2021 को हम ग्राम रक्षा दल के जवान नगर थाना मधुबनी में जेल भरो कार्यक्रम के तहत अपनी गिरफ्तारी देंगे जिसकी सारी जवाबदेही सरकार एवं प्रशासन की होगी i इस रैली में संजय यादव, लाल बाबू यादव, रामबाबू ठाकुर रमभू मंडल, शत्रुघन सदाय तेजी लाल यादव अशोक यादव मो0 शमीम बबलू साफी, राम सोगारथ दिलीप राम, इंदल मुखिया रामविलास पासवान, देवेंद्र कुमार, महावीर ठाकुर, अनिल पासवान सैकड़ों ग्राम रक्षा दल के जवान रैली में शामिल हुए
प्रदीप कुमार नायक