
जदयू पूर्णिया के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो श्री उपेंद्र कुशवाहा जी के पार्टी रालोसपा की जदयू में विलय के लिये एव॔ श्री उपेंद्र कुशवाहा जी को जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिये उन्हे पूर्णिया जिला वासियों एव युवा जदयू परिवार की ओर से एवं कोशी तथा सीमांचल क्षेत्र की जनता की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं । युवा जदयू के जिलाध्यक्ष श्री मेहता ने खुशी जाहिर कर कहा कि श्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी जदयू में विलय होने से बिहार के गरीब-मजदूर ,दलित वंचित-किसानों एवं पिछड़ा-अतिपिछडों समाज के बीच खुशी माहौल दिखाई देने लगा है। इनके आने से जदयू संगठन में मजबूती मिलेगी और कुशवाहा समाज में भी फिर से लव -कुश समीकरण चट्टानी एकता के साथ तैयार होगा,देश और राज्य में जाति और धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने वालों की होगी दुकान की बोलती बंद ।संप्ररादायिक और फिरकापरस्त ताकत को ध्वस्त कर पुरे देश में लव-कुश समीकरण को बढावा मिलेगा । माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकसित बिहार- आगे बढता बिहार! आज के तारीख में पुरे भारत में बिहार के विकास मोडल को अपनाया जा रहा है इतना ही नहीं केंद्र सरकार में भी बिहार के दर्जनों योजनाओं विकास मोडल को अपनाया है। अब विदेशों में भी विकास मोडल को अपनाया जाने लगा है। इधर श्री उपेंद्र कुशवाहा जी को बधाई देने वालों में है। पूर्णिया के लोकप्रिय जदयू सांसद श्री संतोष कुमार कुशवाहा ,बिहार सरकार मंत्री लेशी सिंह,पूर्व मंत्री बिहार सरकार सह रूपोली विधायक श्रीमती बीमा भारती;जदयू के वरिष्ठ नेता हरि प्रसाद मंडल,आशीष कुमार बर्बादी जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतो,जिला परिषद सदस्य सुनील मेहता ,जिला परिषद सदस्य मालती राष्ट्रीय,सिंडीकेट सदस्य राकेश कुमार सिंह,प्रकाश सिंह पटेल,नीलू सिंह पटेल,