
किसान नेता राकेश टिकैत ने कर्नाटक के किसानों से अपील की है कि केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में वे ट्रैक्टर से बेंगलुरू का घेराव करें और महानगर को दिल्ली की तरह आंदोलन का केंद्र बिंदु बनाएं।
उन्होंने शनिवार को यहां किसानों की एक महापंचायत में कहा, ‘‘…आपको बेंगलुरू को दिल्ली बनाना है। आपको हर दिशाओं से महानगर को घेर लेना है।’’
उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह केवल ट्रैक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए, जहां 25 हजार से अधिक ट्रैक्टरों ने महानगर के प्रवेश बिंदुओं को जाम कर रखा है।
दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों– सिंघू, टीकरी और गाजीपुर में पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्से के हजारों किसानों ने कृषि कानूनों को वापस लेने और अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर तीन महीने से अधिक समय से डेरा डाले हुए हैं।