Home टेक्नोलॉजी एयरटेल की निदेशक समिति ने एलएमआईएल को 3.64 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दी

एयरटेल की निदेशक समिति ने एलएमआईएल को 3.64 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दी

0 second read
Comments Off on एयरटेल की निदेशक समिति ने एलएमआईएल को 3.64 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दी
0
272

भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल की विशेष समिति ने 3.64 करोड़ शेयरों का तरजीही आधार पर वारबर्ग पिनकस से जुड़ी कंपनी को 600 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित करने को मंजूरी दे दी। यह भारती टेलिमीडिया सौदे की दिशा में आंशिक भुगतान के तौर पर आवंटित किये जायेंगे।

हाल में किये गये सौदे के एक हिस्से के तौर पर भारती एयरटेल अपनी डीटीएच इकाई भारती टेलिमीडिया में वारबर्ग पिनकस की सहयोगी लॉयन मीडोउ इनवेस्टमेंट लिमिटेड से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3,126 करोड़ रुपये में करेगी।

एयरटेल ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी देते हुये कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने भारती टेलिमीडिया में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिये लॉयन मीडोउ को किये जाने वाले नकद भुगतान के अलावा यह आवंटन किया है। डीटीएच इकाई भारती टेलिमीडिया में वह 10 करोड़ 20 लाख 40 हजार शेयरों का अधिग्रहण करेगी जो कि कुल शेयरों का करीब 20 प्रतिशत है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…