Home मधेपुरा सदन में विधायकों के साथ बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठीचार्ज करवाने के खिलाफ नीतीश कुमार का मधेपुरा में पुतला दहन किया गया

सदन में विधायकों के साथ बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठीचार्ज करवाने के खिलाफ नीतीश कुमार का मधेपुरा में पुतला दहन किया गया

2 second read
Comments Off on सदन में विधायकों के साथ बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठीचार्ज करवाने के खिलाफ नीतीश कुमार का मधेपुरा में पुतला दहन किया गया
0
388
WhatsApp Image 2021 03 24 at 6.25.54 PM

सदन में विधायकों के साथ बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठीचार्ज करवाने के खिलाफ नीतीश कुमार का मधेपुरा में पुतला दहन किया गया

मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट

राष्ट्रीय जनता दल के साथ सभी घटक दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 23-03-2021 को विधानसभा घैराव एवं विधानसभा में बर्बरता तरीके से महागठबंधन के विधायकों नेताओं पर पुलिस के द्वारा बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के आदेश पर लाठीचार्ज करवा कर अधिकांश विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए! इसी के विरोध में आज पार्टी प्रदेश के आदेशानुसार मधेपुरा कॉलेज चौक पर श्री जयप्रकाश यादव जिला उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार का पुतला दहन 3:00 बजे किया गया ! पुतला दहन करते हुए सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर नीतीश कुमार पर नारेबाजी के साथ निशाना साधा:- ऐ तानाशाहों
कोई मुट्ठी कोई क़ैद इतनी मज़बूत नहीं जो सूरज को क़ैद कर सके। बेरोजगारों के लिए खाई ये लाठियाँ ये गिरफ़्तारियां आज़ादी का नया सवेरा लाएँगी देखते रहना ! तेरी तानाशाही और तेरे अत्याचार का हिसाब करेगा
आंदोलन में बहा लहू का एक एक कतरा इंसाफ़ करेगा
युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाले, वक्त तेरा भी गणित ठीक करेगा
बेरोजगारों पर लाठियाँ चलाने वाले निर्दयी, समय युवाओं का भी आएगा! इसमें महागठबंधन के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे! मौके पर अरविंद यादव , डॉ राजेश रतन मुन्ना प्रदेश युवा महासचिव, चंद्रवंशी यादव , रामकृष्ण यादव, नित्यानंद यादव पूर्व अध्यक्ष राजद मधेपुरा , प्रकाश कुमार पिंटू , मोहम्मद लुकमान आलम जिला अध्यक्ष अकलियत प्रकोष्ठ , नवीन कुमार जिला सचिव मधेपुरा, धर्मेंद्र यादव राजद नेता मधेपुरा, नजीर उद्दीन नूरी प्रधान महासचिव मधेपुरा , कारी मुरसलीन प्रदेश सचिव राजद , मोहम्मद सलाउद्दीन , मोहम्मद नूर ए आलम, ललन कुमार पैक्स अध्यक्ष व सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजद मधेपुरा , गणेश यादव पूर्व सरपंच, कमल दास , भूपेंद्र ऋषिदेव पूर्व विधायक , सिकंदर ऋषिदेव , संत कुमार यादव पूर्व नगर राजद अध्यक्ष, डॉ सुरेश, अमरेश कुमार, भारत भूषण मुन्ना नगर अध्यक्ष , संजय यादव

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…