
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में थरियांव थाना क्षेत्र के शाहीपुर गांव के समीप शनिवार सुबह रेल पटरी पार कर रही एक किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।
थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नंदलाल सिंह ने बताया कि शाहीपुर गांव के मजरा बबरापुर के रहने वाले रामचंद्र पासवान की बेटी संगीता देवी उर्फ साधना (16) शनिवार सुबह करीब सात बजे अपनी कुछ सहेलियों के साथ शौच जाने के लिए रेल पटरी पार कर रही थी, तभी वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गयी।
सिंह ने बताया की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।