Home सुपौल दिल दहला देने वाली घटना।एक साथ तीन तीन लाश मिलने से गाँव में पसरा सन्नाटा।

दिल दहला देने वाली घटना।एक साथ तीन तीन लाश मिलने से गाँव में पसरा सन्नाटा।

6 second read
Comments Off on दिल दहला देने वाली घटना।एक साथ तीन तीन लाश मिलने से गाँव में पसरा सन्नाटा।
0
336

दिल दहला देने वाली घटना।एक साथ तीन तीन लाश मिलने से गाँव में पसरा सन्नाटा।

 

 

मामला सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH,327,ई सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग से निर्मली गांव की और निकलने वाली ग्रामीण सड़क की है।

निर्मली गाँव की ओर जाने वाली सड़क किनारे दो अलग-अलग जगहों पर तीन अज्ञात शव मिलने से इलाके में पसरा सन्नाटा।ग्रामीण ने बताया की सड़क में एक शव जहां पुल के नीचे पड़ा मिला तो वहीं थोड़ी दूर आगे दो अन्य शव एक ही जगह अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला।एक ही सड़क में दो अलग-अलग जगहों पर एक साथ तीन शव मिलने से इलाके में सन्नाटा पसर गया है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

 

ग्रामीणों ये बताया की सुबह कुछ लोग गेहूं कटनी को लेकर खेत जा रहे थे।इसी दौरान उनकी नजर सड़क किनारे गेहूं के खेत में दो शव पर नजर पड़ी। शव को देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर गुल सुनने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे।इधर लोग दोनों शव को देख ही रहे थे कि कुछ दूरी पर एक और शव लोगों को दिखाई दिया।एक साथ तीन-तीन शव मिलने की खबर से आसपास के इलाकों में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।लोगों का जुटान घटनास्थल की ओर होने लगा।सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सुपौल सदर अस्पताल ले गई।फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।

घटना के बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, ने बताया कि शव को देख ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों की हत्या अन्य जगह कर यहां फेंक दिया गया है।फिलहाल पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर नजर रखी है।शव की पहचान की जा रही है।अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में बैखोप अपराधियों द्वारा हत्या करने वाले पर कब तक अंकुश लगा पाता है।या ऐसे हीं अपराधी खुले आम हत्या करने में कामयाब होते रहेगा।

 

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

बिहार स्कूल छुट्टी कैलेंडर 2026 जारी: 75 दिन की छुट्टी, समर और विंटर वेकेशन की तारीख तय

बिहार के स्कूलों में 2026 में कुल 75 दिन का अवकाश पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने वर्ष 2026 के…