
अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत
जींद (हरियाणा), 17 अप्रैल (भाषा) जिले में शनिवार को हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि नरवाना की तरफ से वाया खेड़ी चौपटा होकर हांसी जा रही बस ने आज दोपहर एक बाइक को टक्कर मार दी । दुर्घटना में मां-बेटी-नाती सहित चार लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रोशनी (55), उसकी बेटी सीमा (30), नाती ललित (4) और पहचान के एक व्यक्ति भीरा (35) के रूप में हुई है। चारों बाइक पर सवार थे।
पुलिस ने शवों को सदर अस्पताल नरवाना के शव गृह में रखवाया है।
उचाना थाना के जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। परिवहन समिति की बस को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी घटना में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अशोक के रूप में हुई है।
सदर थाना नरवाना पुलिस ने हादसे में घायल हुए रविंद्र की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।