Home अररिया जीविका समूह की महिलाओं को छ: दिवसीय प्रशिक्षण।

जीविका समूह की महिलाओं को छ: दिवसीय प्रशिक्षण।

2 second read
Comments Off on जीविका समूह की महिलाओं को छ: दिवसीय प्रशिक्षण।
0
263

 

रिपोर्ट : विनय ठाकुर

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर में जलपरी मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जीविका समूह की महिलाओं को मछली पालन के लिए छ: दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है,

रानीगंज प्रखंड क्षेत्र से खरहट पंचायत के नारायणपुर गांव से पहुंची कुल 35 प्रतिभागी महिलाओं को छ: दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एग्रो सेल्स बायो फ्लॉक सोनापुर में करवाया जा रहा है, ई0 कुंदन कुमार के द्वारा सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रशिक्षण के साथ-साथ जीविका दीदियों को अभ्याश भी करवाया जा रहा है, सामुदायिक समन्वयक प्रशांत सिंह ने बताया कि बिहार में पहली बार इस कार्य में जीविका समूह की महिलाओं को आगे लाया गया है, जिनकी देखरेख के लिए मास्टर रिसोर्स प्रशन बलवीर कुमार,प्रदीप कुमार एवं संजय विश्वास को रखा गया है प्रशिक्षण के दौरान बायोटेक में मछली किस तरह रखा जाता है, आदि विषयों की पूरी जानकारी दी जा रही है, इससे मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा भी मिलेगा एवं महिलाओं को रोजगार मिलेगा,

सोनापूर स्थित अपने आवास में ई0 कुंदन कुमार ने बायो एग्रोसेन्से फ्लॉग बनाकर समुचित व्यवस्था कर पिछले 2 वर्षों से कार्य कर रहे हैं इसमें बहुत अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं,
कुछ दिन पूर्व डीएम प्रशांत कुमार ने आकर इस बायो फ्लॉग की बहुत सराहना की और बताया कि इस क्षेत्र में अच्छी आमदनी एवं बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो होगा।

 

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…