
कोलकाता में सिनेमाघर में लगी आग, दो घायल
कोलकाता, दो जुलाई (भाषा) कोलकाता के लेक टाउन इलाके में शुक्रवार रात एक बंद सिनेमाघर में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आवासीय इलाके में स्थित ‘मिनी जया’ में लगी आग को बुझाने के काम में कम से कम 15 दमकल वाहन लगे हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी तक आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। घटना के समय भीतर मौजूद दो लोग घायल हो गए। हमने उन्हें बाहर निकाल लिया है।’’
उन्होंने बताया कि रात नौ बजकर 15 मिनट पर सिनेमाघर से धुआं उठता देखा गया। इलाके में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है।