
खत्ताब अंसारी
फारबिसगंज, अररिया/ फारबिसगंज विधानसभा के विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने विधानसभा में संबंधित विभागों से सड़क पुल के निराकरण हेतु मांग पत्र सौंपा । इस कड़ी में प्रखंड के परवाहा पंचायत में नहर किनारे बसे लोगों के लिए पक्की सड़क की मांग की । आगे फारबिसगंज नगर परिषद एवं जोगबनी नगर पंचायत क्षेत्र के 5 मुख्य सड़कों के चौड़ीकरण एवं दोनों साइड नाले के निर्माण हेतु नगर एवं विकास विभाग से मांग की। साथ ही फारबिसगंज नगर परिषद के दो मुख्य एवं लंबी सड़क को पथ निर्माण विभाग से चौड़ीकरण एवं मजबूतीकर की मांग भी की। आगे ग्रामीण कार्य विभाग से प्रखंड के रमई पंचायत, मझुआ पंचायत एवं कुशमाहा पंचायत के लिए पुल की भी मांग की ।
वही मानसून सत्र के आख़री दिन सदन में शून्यकाल के दौरान सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड के बचे भाग का आमान परिवर्तन कार्य के मद में रेल मंत्रालय द्वारा इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना हेतु 250 करोड़ रुपया आवंटित है, 2021 तक यह कार्य पूरा किया जाना है। बावजूद मेगाब्लॉक परियोजना कार्य अधूरा होने से लोगों में भारी आक्रोश है। निर्धारित समयानुसार कार्य पूरा करने हेतु सदन से मांग किया।