अररिया(कुर्साकाटा) थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल चौक के निकट शनिवार को तीन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि यह तीनों अपराधी बिना नंबर की हीरो हौंडा बाइक से जागीर पिपरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अपराधियों की बाइक से एक मवेशी को ठोकर लगी या देख पास से गुजर रहे ग्राम महुआ बारी वार्ड संख्या 14 निवासी मोहम्मद अनवर आलम पिता मोहम्मद नसीम ने तीनों से कहा कि अभी तो बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती भाई को सावधानी से चलाना चाहिए इतना कहते ही तीनों अपराधी आग बबूला हो गए। और पिस्टल निकालकर धमकाते हुए मारपीट करने लगे उन्होंने बताया कि हो हल्ला करने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए ग्रामीणों को नजदीक आता देख तीनों अपराधी भागने का प्रयास करने लगे लेकिन काफी भीड़ इकट्ठा हो जाने के कारण ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर कर तीनों अपराधी को काफी मशक्कत के बाद दबोच लिया। पकड़ाए अपराधियों के पास से एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया पुलिस अवर निरीक्षक जयराम चौधरी सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए थाना ले आए वही मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष शिव नारायण यादव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से मोहम्मद समीर पिता मोहम्मद सईद ग्राम महनार काजी बाग वार्ड 8 थाना हाजीपुर जिला वैशाली मोहम्मद अबरार पिता मोहम्मद तालिब कमलदह वार्ड संख्या चौक ग्राम धनिया टोला सोनापुर मोहम्मद मल्लम हुसैन पिता मोहम्मद आसिम ग्राम कमलदह वार्ड संख्या 4 शामिल है मामले की जांच की जा रही है।।