
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
ओडिशा में विधायक के घरों पर फेंके गए देसी बम
बरहमपुर, पांच अगस्त (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक सूर्यमणि वैद्य के दो आवासों पर देसी बम फेंके गए।
पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं में पार्टी के चार समर्थक घायल हो गए। उन्होंने कहा कि खालीकोट से विधायक वैद्य, बम फेंके जाने के वक्त दोनों घरों में मौजूद नहीं थे।
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजनीतिक शत्रुता के चलते वैद्य के घरों पर हमला किया गया।
उन्होंने कहा कि अज्ञात हमलावरों ने केशपुर गांव में पटना साही स्थित आवास पर और निर्मलझार में किराए के घर पर बम फेंका।