
वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय परिसर सुपौल में किया गया।
आज बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल- जीवन- हरियाली अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय परिसर सुपौल में किया गया । उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी सुपौल, उपविकास आयुक्त सुपौल , अपर समाहर्ता सुपौल, डीआरडीए डायरेक्टर, सुपौल , वन प्रमंडल पदाधिकारी, सुपौल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे । जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार , उप विकास आयुक्त, सुपौल एवम् अपर समाहर्ता द्वारा संयुक्त रूप से पोधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और विभागीय निदेशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत वृक्षा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
फोटो संख्या 01-वृक्षारोपण का कार्यक्रम