Home खास खबर ओड़िशा में पक्षियों की गणना शुरू हुई

ओड़िशा में पक्षियों की गणना शुरू हुई

0 second read
Comments Off on ओड़िशा में पक्षियों की गणना शुरू हुई
0
212

ओड़िशा में पक्षियों की गणना शुरू हुई

केंद्रपाड़ा (ओड़िशा), 23 अगस्त (भाषा) ओड़िशा के भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान में सप्ताह भर चलने वाली मानसून पक्षियों की गिनती सोमवार को शुरू हुई। ये पक्षी हर साल प्रजनन के लिए इस मौसम में यहां आ जाते हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि 10 पक्षी विज्ञानियों एवं राष्ट्रीय उद्यान के वन्यकर्मियों की चार टीमें इन पक्षियों की गिनती कर रही हैं।

वन रेंज अधिकारी मानस दास ने बताया कि दर्जनों स्थानीय पक्षी राष्ट्रीय उद्यान एवं उसके आसपास प्रजनन अनुकूल स्थलों पर ठहरने एवं प्रजनन करने के लिए इकट्ठा होते हैं। उनमें बिल सारस, छोटे जलकाग, बगुले, हेरोन, झपटमार, आदि कई प्रजातियां होती हैं।

इस साल भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों का आगमन विलंब से हुआ क्योंकि वर्षा मानसून में एक जैसी नहीं रही। उसके बाद भी अच्छी खासी संख्या में मानसूनी पंछी पहुंचे हैं।

दास ने बताया कि गणक उद्यान और उसके बाहर भी समी जमावड़ा स्थलों पर जायेंगे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…