Home खेल जगत राष्ट्रपति ने नरवाल और अडाना को बधाई दी

राष्ट्रपति ने नरवाल और अडाना को बधाई दी

0 second read
Comments Off on राष्ट्रपति ने नरवाल और अडाना को बधाई दी
0
211

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तोक्यो पैरालम्पिक में निशानेबाजी मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले मनीष नरवाल और रजत पदक जीतने वाले सिंहराज सिंह अडाना की शनिवार को सराहना की तथा भविष्य में और भी जीत की कामना की ।

राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट में कहा, ‘‘ निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीत कर युवा मनीष नरवाल ने भारतीयों को गौरवान्वित किया है और पैरालंपिक में तिरंगे का मान ऊंचा रखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आपने इतने कम उम्र में अत्यधिक प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन किया है। आपको हार्दिक बधाई। भविष्य में आप और ख्याति अर्जित करें। ’’

राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में निशानेबाजी मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले सिंहराज सिंह अडाना की सराहना की।

उन्होंने कहा कि सिंहराज अडाना ने रजत पदक जीता और तोक्यो पैरालंपिक में पहले कांस्य पदक जीत के साथ एक और उपलब्धि हासिल की ।

कोविंद ने कहा, ‘‘ आपके असाधारण प्रदर्शन के लिये बधाई । आप भविष्य में और जीत हासिल करें ।

गौरतलब है कि विश्व रिकॉर्डधारी 19 वर्ष के नरवाल ने पैरालम्पिक का रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 स्कोर करके स्वर्ण पदक जीता। वहीं पी1 पुरूषों की एस मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मंगलवार को कांस्य जीतने वाले सिंहराज अडाना ने 216.7 अंक बनाकर रजत पदक अपने नाम किया । इसके साथ ही अडाना एक ही खेलों में दो पदक जीतने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए ।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…