http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
पलामू में एक नक्सली गिरफ्तार
मेदिनीनगर, 19 सितंबर (भाषा) झारखंड में पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से रविवार दोपहर पुलिस की विशेष टीम ने भूमिगत नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादी अजय पासवान (25) को गिरफ्तार कर लिया ।
हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस अधिकारी पूज्य प्रकाश ने बताया कि नक्सली अजय पासवान उस वक्त पुलिस की गिरफ्त में आया, जब वह रंगदारी वसूलने हीरा सिकनी आया हुआ था ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी की तलाश पिछले दो वर्षों से थी वह अनेक मामलों में वांछित था।



