
दुस्साहस : अवैध ढुलाई की जांच कर रहे थे माइनिंग इंस्पेक्टर, वाहन चालकों को नागवार गुजरा, कर दी पिटाई
जीरोमाइल थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्योति बिहार के समीप माइनिंग ऑफिसर महेश सिंह के द्वारा वाहन जांच करने के दौरान स्थानीय लोगों ने हाथापाई की। घटना की सूचना मिलते ही जीरोमाइल थाना संध्या गस्ती पुलिस टीम एएसआई कुमोद कुमार सिंह मौके पर पहुंच मामले को सुलझाने की कवायद शुरू की। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की एक न मानी। वहीं जानकारी मिलने पर स्वतः जीरोमाइल थाना प्रभारी राज कुमार घटना स्थल पर पहुंच मामले को लेकर एक्शन में आते हुए माइनिग पदाधिकारी को थाना पर ले आई जहां पर संबंधित मामले की लिखित आवेदन दिये जाने की कवायद शुरू की।