
सुशासन बाबू के राज में दबंग ठेकेदारों की मनमानी।
धांधली कर रात्रि में बना रहे सड़क।
।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत डपरखा पंचायत के वार्ड नं0-11-में बन रही M,M,G,S,Y, सड़क में दबंग ठेकेदारों द्वारा मनमानी कर धांधली करने की है।
ग्रामीणों ने बताया की लाखों की लागत से बन रही सड़क में संवेदक-रामानंद राय, के द्वारा बनाई जा रही सड़क में मनमानी कर रात्रि समय पिचिंग कर धांधली की जा रही है।
बना रहे सड़क में नाहीं तो मिट्टी साफ किया गया है।
नाहीं गिट्टी सही तरीके से बिछाया गया है।
सड़क पिचिंग दिन में भी किया जा सकता है।
लेकिन गलत तरीके से कार्य करने के चलते रात्रि में सड़क पिचिंग किया जा रहा है।
दबंग ठेकेदारों की मनमानी से जनता हो रहे हैं परेशान।
जनता द्वारा कहने पर भी किसी की बात नहीं सुनी जाती है।
वहीं ठेकेदारों द्वारा नाबालिक लड़के से काम कराते देखा जा रहा है।
जो कानून को खुली चुनौती दे रही है।
वहीं बना रहे सड़क ठेकेदार के कूछ लोगों से पूछा गया की ऐसे रात्रि में सड़क क्यों बना रहे हैं तो भड़क गए।
वहीं ग्रामीण कार्यपालक अभियंता से दुरभाष पर सम्पर्क कर गलत तरीके से बना रहे पिचिंग सड़क के बारे में बताया गया तो उन्होंने बताया की पेवर से पिचिंग किया जा रहा तो सही हो रहा है।
वैसे पाँच साल तक देख रेख करना उसका काम है।
लेकिन कई क्षेत्रों के सड़कों को देखा जा रहा है की सड़क बनने से कुछ हीं महीने बाद टूट जाते हैं।
कई जगहों पर गढ्ढे भी हो जाते हैं।
ठेकेदारों को जब अनुरक्षण की राशि लेनी होती है तब जाकर नींद खुलती है।
सड़क में गढ्ढे भर रुपए निकासी कर लेते हैं।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में ठेकेदारों एवं पदाधिकारियों पर कब तक नकेल कसी जाती है।
या फिर यूँ हीं ठेकेदारों एवं पदाधिकारियों की मनमानी चलती रहती है।
जनता कब तक परेशान होती रहेगी।
बाईट:-जनता।