
आपूर्ति/अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित TCP भवन
जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आज दिनांक 05/03/2022 को आपूर्ति/अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित TCP भवन में की गयी ।जिसमे वरीय उपसमाहर्ता (अधिप्राप्ति),जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।