
पूर्णिया जिलाधिकारी श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग/अभियान किताब दान से संबंधित समीक्षा बैठक
पूर्णिया जिलाधिकारी श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग/अभियान किताब दान से संबंधित समीक्षा बैठक की गई|बचे हुए तीन नगर निकायों कसबा,अमौर,भवानीपुर तथा जिला स्कूल पूर्णिया में पुस्तकालय खोलने एवं जिला पुस्तकालय के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पुनः भेजने का निर्णय लिया गया