
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
पूर्णिया में ज्ञान का प्रकाश फैलाने को राहुल कुमार का ‘अभियान किताबदान’ बदल रहा गरीबों की जिंदगी
शिक्षा तो सबों के पास है,लेकिन ज्ञान हर कोई नहीं बांट पाता है। इस बात को चरितार्थ करती पूर्णिया जिले की एक तस्वीर।
जिसने ये साबित कर दिया कि अगर आप शिक्षित है तो समाज में ज्ञान जरूर बांटे, बताते चलें कि जिलापदाधिकारी राहुल कुमार के अभियान किताब दान के सार्थक पहल का असर आज समाज में साफतौर पर देखने को मिलने लगा। बताते चलें कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड पुस्तकालय की मदद से आज बेलौरी से सटे एक महादलित बस्ती में छठिया देवी ने शिक्षा का जो अलख जगाई, उसे देख पूरा समाज उस महिला का कायल हो गया है।