
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
पालीगंज के परियों गांव निवासी 22 मराठा लाइट इंफेंट्री के वीर नायक रामानुज कुमार लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में ऑपरेशन मेघदूत में शहीद
लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए पटना जिला के पालीगंज के परियों गांव निवासी 22 मराठा लाइट इंफेंट्री के वीर नायक रामानुज कुमार जी को नमन। उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। शहीद जवान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।