Home खास खबर बैल चोरी कर भाग रहा चोर हुआ मॉब लिंचिंग का शिकार, घटनास्थल पर ही मौत

बैल चोरी कर भाग रहा चोर हुआ मॉब लिंचिंग का शिकार, घटनास्थल पर ही मौत

0 second read
Comments Off on बैल चोरी कर भाग रहा चोर हुआ मॉब लिंचिंग का शिकार, घटनास्थल पर ही मौत
0
118

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जहां बैल चोरी करने आए एक युवक को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. ग्रामीणों के द्वारा यह कहकर उसकी पिटाई की जा रही है वह बैल चुराने आया था.

दरअसल, मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब वार्ड संख्या-9 का है, जहां बीते रविवार की रात सुख लाल सहनी के घर पर तीन की संख्या में पहुंचे चोर बैल चोरी कर रहे थे. इसी दौरान गृहस्वामी और आसपास के लोगों को चोरी की भनक लग गई. फिर सभी ने ने मिलकर एक चोर को पकड़ लिया. वहीं, दो चोर भागने में सफल रहे.

इसके बाद भीड़ ने उक्त चोर की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना पर पहुंची विभूतिपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…