
आस्था:बाबा गणिनाथ पूजा में पूर्णिया व कोसी प्रमंडलीय स्तर के मध्यदेशीय समाज के लोग हुए शामिल
मध्यदेशीय हलवाई समाज के लोगों ने अपने कुल देवता बाबा गणिनाथ का पूजा अर्चना भक्ति-भाव से किया। मुख्यालय रेलवे स्टेशन चौक समीप गणिनाथ बाबा नवनिर्मित मंदिर में सैकड़ों की संख्या में पूर्णिया व कोसी प्रमंडलीय स्तर के मध्यदेशीय समाज के लोग इकठ्ठा हुए। समाज के द्वारा बाबा गणिनाथ नौंवी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चारों जिले से इस समाज के लोगों ने धूमधाम से पूजन सह भजन कार्यक्रम को किया। हलवाई समाज की महिलाओं ने अपने कुल देवता की पूजा कर प्रसाद का भोग लगाया। साथ ही बाबा को विभिन्न मन्नतों के लिए वस्त्र चढ़ावा के साथ लोकगीत से उनके पूजन की। मौके पर बाबा के लोकपरम्परा गीत का गायन किया गया। भक्ति भाव के माहौल में समाज के लोगों ने आकर्षक सजावट कर प्रतिमा स्थापित किया था। परंपरागत तरीके से पूजन कार्यक्रम को भगत, सेवक द्वारा अनुष्ठान किया गया। प्रतिमा अनुष्ठान के बाद महिलाओं ने पूजन कार्यक्रम को समाज की परंपरागत तरीके से पूरी आस्था से की। पूजन व प्रसाद वितरण के बाद भजन कार्यक्रम का लुफ्त समाज के लोगों ने उठाया। पूजन के दौरान बाबा गणिनाथ की लोक गाथा को समाज के विभिन्न अतिथियों द्वारा लोगों को जानकारी दी गई। पूजा अर्चना के बाद जलालगढ़ स्टेशन चौक के समीप बन रहे बाबा गणिनाथ मंदिर निर्माण स्थल पर श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से दान करने की संकल्प लिया। मौके पर समाज के लोगों द्वारा पूजन कार्यक्रम को सफल बनाया गया। दूसरे दिन बाबा गणिनाथ की प्रतिमा को पूरी आस्था के साथ विसर्जन किया गया। मौके पर पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा जिला के विभिन्न क्षेत्रों के हलवाई समाज की जमावड़ा देखा गया। पूजन कार्यक्रम को लेकर मुख्यालय क्षेत्र का माहौल दो दिनों तक भक्तिमय बना रहा।