
जीविका के द्वारा मनाया गया मिशन स्वाबलंबन उत्सव दिवस
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई पूर्णिया पूर्व अंतर्गत रानीपतरा स्थित राखी जीविका महिला संकुल संघ एवं महाराजपुर मंझेली स्थित मुस्कान जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत मिशन स्वावलंबन उत्सव मनाया गया
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मो शब्बीर अनवर जीविका जिला कार्यालय से संचार प्रबंधक राजीव रंजन, पशुधन प्रबंधक डॉ राजेश कुमार, अधिप्राप्ति प्रबंधक विकास कुमार, वित्त प्रबंधक प्रेम कुमार,सतत् जीविकोपार्जन के जिला नोडल कुणाल कुमार दास, संकुल संघ की अध्यक्ष आशा देवी एवं कंचन देवी, रजीगंज पंचायत समिति चांदनी देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं केक काट कर मिशन स्वावलंबन उत्सव का उद्घाटन किया ।जिसके तहत सरकार द्वारा देशी शराब एवं ताड़ी के उत्पादन एवं विक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े अत्यंत गरीब निर्धन परिवार ,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा अन्य समुदाय के लक्षित परिवारों की सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु सतत जीविकोपार्जन योजना की शुरुआत 5 अगस्त 2018 को की गई थी।
योजना के क्रियान्वयन में जीविका द्वारा कर्मिक कार्य नीति अपनाई गई । क्रमिक वृद्धि नीति उपलब्धि हासिल करने वाले परिवारों को प्रोत्साहित करने एवं उसका मनोबल हेतु प्रमाण पत्र देकर संकुल संघ स्तर पर सभी दीदी को प्रशस्ति पत्र दिया गया।मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय समन्वयक प्रियंका कुमारी, सतत जीविकोपार्जन के प्रखंड नोडल, रिचा कुमारी, सामुदायिक समन्वयक उषा कुमारी, लवली कुमारी, प्रियंका कुमारी, मास्टर रिसोर्स पर्सन आदित्य कुमार भारती,संकुल संघ के सचिव नानकी देवी ,कविता देवी कोषाध्यक्ष मुन्नी देवी एवं सभी सतत जीविकोपार्जन योजना के मास्टर रिसोर्स पर्सन सभी जीविका दीदी उपस्थित थे।
पूर्णिया पूर्व से मुन्ना कुमार की खास रिपोट