जिले में अनंत चतुर्दशी आज, तैयारी पूरी
शुक्रवार यानि आज जिलेभर में श्रद्धा भाव के साथ अनंत पूजा मनाया जाएगा। गुरूवार को इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी। भाद्र शुक्ल पक्ष चतुर्दशी पर मनाये जाने वाले इस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। अनंत पूजन को लेकर बाजारों में चहल पहल रही। अनंत पूजन को लेकर लोगों ने पूजन सामग्री के साथ अनंत की खरीददारी की। विशेषकर अनंत की दुकान पर खरीददारों की भीड़ देर शाम तक जुटी रही। वहीं फलों के बाजार में भी रौनक रही। भक्तों ने पूजा के लिए सामान खरीदे। बताया जाता है कि अनंत के रूप में भगवान विष्णु की उपासना की जाती है। श्रद्धालु शुद्ध रेशे से तैयार अनंत की पूजा-अर्चना की गयी। उसमें प्राण-प्रतिष्ठा कर पुरुष दाहिने व महिला बांये बांह पर उसे बांधते हैं। पंडित ललित नारायण झा ने बताया कि क्षीरसागर के मंथन से भगवान अनंत के प्रकट होने के बाद से ही इस पूजन में भी क्षीर मंथन की परंपरा है। पहले प्रत्येक घर पर प्राय: यह पूजा होती थी लेकिन अब मोहल्ले के कुछ विशेष जगहों के अलावे मंदिरों में अनंत पूजा होती है।इधर अनंत पूजा को लेकर बाजारों में फलों का दाम भी काफी बढ़ा रहा। वहीं चार से छह रूपये प्रति पीस अनंत मिल रहा था। मान्यता है कि इसे बांधने से समस्त परेशानियों से मुक्ति मिलती है। इसी दिन गणपति विसर्जन भी होता है।



